
संगीत मय श्रीमद् भागवत की कथा का आयोजन किया गया ग्राम भरपूर जमलापुर जौनपुर के के ठाकुर तेज बहादुर सिंह अपने पितरों को तारने हेतु इस महायज्ञ का आयोजन किया है यह कथा 9 सितंबर से प्रारंभ होकर 15 सितंबर तक चलेगी इस कथा में दूर दराज से श्रीमद् भागवत कथा के प्रेमी आकर के भगवान श्री कृष्ण के लीला श्रवण करके अपने को धन्य कर रहे हैं कथा के पंचम दिवस पर कथा वाचक पंडित दशरथ दुबे ने रामचरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राम के इस चरित्र रूपी लीला में दो पात्र ऐसे अद्भुत है जिनके बारे में सभी जानते हैं पहला पात्र भरत जी हैं जिनमें एक भी अवगुण नहीं है दूसरा पात्र मंथरा है जिसमें एक भी गुण नहीं है महराज जी ने भक्त हनुमान जी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हनुमान जी जैसा कोई भक्त नहीं हुआ न होगा जिस पर श्रोता झूम उठे कथा का समापन 15 सितंबर को होगा कथा के सहायक आचार्य पंडित सुरेंद्रनाथ दुबे पंडित नितिन दुबे पंडित भानु प्रकाश पांडेय पंडित अखिलेश दुबे जी हैं