उत्तरप्रदेश
श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
कथावाचक पंडित आचार्य चंद्रकांत पांडे व्याकरण आचार्य मांडा प्रयागराज

श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन ग्राम हथेरा डीह भवानीगंज जौनपुर पंडित वकील पांडे के यहां श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है कथा का आयोजन 9 सितंबर से प्रारंभ होकर के 15 सितंबर तक चलेगा इस महायज्ञ को यजमान के द्वारा अपने पितरों को तारने के लिए किया जा रहा है भागवत कथा के षष्ठम दिवस पर आचार्य चंद्रकांत पांडे ने गोवर्धन पूजा व रुक्मणी विवाह कर भगवान श्री कृष्ण की इस लीला से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया दूर दराज से आए हुए श्रोता बंधु महाराज जी के मुखारविंद से भगवान श्री कृष्ण की लीला को सुनकर नाचने लगे और कथा का चारों तरफ श्रोताओं के द्वारा बड़ी प्रशंसा की जा रही है वही संगीत के कलाकार अनिल जख्मी के द्वारा सुंदर भजन गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया इस यज्ञ का समापन व प्रसाद वितरण 15 सितंबर को होगा