उत्तरप्रदेश

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ

आचार्य पंडित दशरथ दुबे महाराज जी के मुखारविंद से

Siddhant Fast News

चीफ ब्यूरो जौनपुर सिद्धांत फास्ट न्यूज़
ग्राम भरपूर जमालपुर जनपद जौनपुर के ठाकुर तेज बहादुर सिंह लाल बहादुर सिंह के यहां श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 9 सितंबर से शुरू हुआ इस कथा के आचार्य पंडित दशरथ दुबे जी हैं महाराज जी के मुखारविंद से कल 14 सितंबर को भगवान श्री कृष्ण की लीला को श्रोताओं ने श्रवण किया आचार्य जी के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की लीला पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भगवान श्री कृष्ण की लीला श्रवणीय लीला है इस लीला को मानव श्रवण करके अपने को धन्य कर पता है और कथाओं को श्रवण करने से मानव को मृत्यु के बाद मोक्ष मिलता है लेकिन श्रीमद् भागवत की कथा श्रवण करने से मानव को जीते जी मोक्ष मिलता है कथा के सहायक आचार्य पंडित सुरेंद्रनाथ दुबे पंडित नितिन दुबे पंडित अखिलेश दुबे व पंडित भानु प्रकाश पांडे इन से बातचीत पर आचार्या ने बताया कि भगवान की यह लीला अद्वितीय है और श्रवण करने योग्य है इस कथा में संगीत के कलाकार अतुल पांडे प्रयागराज अद्वितीय संगीत वादन करके श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर रहे हैं कथा का समापन 15 सितंबर को होगा


Siddhant Fast News

Related Articles

Back to top button