
रामपुर नगर पंचायत जौनपुर में हनुमान मंदिर पर मंदिर के पुजारी पंडित सुरेश दुबे की अध्यक्षता में नगर के लोगों ने नव नव वर्ष के आगमन पर तुलसीकृत रामचरितमानस अखंड पाठ का आयोजन किया जिसका शुभारंभ पंडित दशरथ महाराज ने पूजा करके किया यह रामायण पाठ आने वाले 2024 में नगर के लोगों के उज्जवल भविष्य के लिए व नगर में शांति कायम करने के लिए तथा नगर का विकास हो इसलिए किया गया इस पाठ में नगर के सभी सम्मानित लोग हिस्सा लेकर पाठ में शामिल रहकर तथा पूर्णाहुति हवन आरती तथा प्रसाद वितरण के बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है जिसमें सभी धर्म के लोग शामिल होकरआपसी भाईचारा को बनाए रखा पुजारी जी नहीं बताया
की भंडारा में काफी लोगों की व्यवस्था की गई है