
जनपद जौनपुर व आसपास के जिलों में आज बरसात के कारण ठंड का प्रकोप बढा जिसके कारण आम आदमी चाहे वह व्यापारी हो कारोबारी हो ठंड के कारण अपने घरों में दुबके हुए हैं बाजार रोड खलिहान सब खाली लग रहा है चाय की दुकान पान की दुकान पर दुकानदार बैठकर अपने ग्राहक का इंतजार कर रहा है लेकिन कोई दूर दराज तक दिखाई नहीं दे रहा है मौसम विभाग से दूरभाष के माध्यम से यह जानने की कोशिश की गई कि मौसम अभी कब तक अपना प्रकोप दिखाएगा लेकिन बात ना होने के कारण यह पता नहीं चल सका