सिद्धांत फास्ट न्यूज़ ब्यूरो कानपुर देहात
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अवैध तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मौके से पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथ अवैध तमंचा बनाने का सामान भी बरामद किया. बता दें, कानपुर में 13 मई को मतदान हैं. अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पकड़ा जाना पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इन असलहों का इस्तेमाल वोटिंग के दौरान होना था. लेकिन समय रहते ही कानपुर देहात पुलिस सक्रिय होकर फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया
मौके से पुलिस ने मुख्य आरोपी शमीम को गिरफ्तार किया है. इस दौरान मौके से पुलिस को अवैध चार तमंचे, कारतूस के साथ ही अर्द्धनिर्मित राइफल सहित असलहा बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद किया. शमीम कानपुर देहात के साथ साथ अन्य कई शहरों में गंभीर वारदातों को अंजाम दे चुका है. उस पर आसपास के थानों में कई केस दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस की छापेमारी के दौरान कुछ बदमाश फरार हो गए. पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. लेकिन आज तक अपराधी पकड़ से बाहर है
वहीं पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ कर पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये फैक्ट्री कितने समय से संचालित हो रही थी. यहां बनने वाले हथियार कहां-कहां सप्लाई किए जाते थे. साथ ही अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री में कितने अन्य लोग शामिल हैं. कब देखना यह है कि कानपुर देहात पुलिस कितना सफल हो पाती है