
सिद्धांत फास्ट न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ : नेपाल से कानपुर जा रही चरस की खेप बरामद की गई है। एसटीएफ और पूराकलंदर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मादक पदार्थ की तस्करी पकड़ी गई है। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 16 किलो 500 ग्राम चरस मिली है। यह चरस कानुपर देहात पहुंचायी जानी थी थी।
पकड़े गए लोगों में कानपुर नगर के चकेरी सरवरी रोड न्यू आजाद नगर निवासी आशीष यादव, कानपुर देहात के मंगलपुर के कंचौसी नगर पंचायत के बलरामपुर निवासी जितेंद्र सिंह, शिवपुरम कोयला नगर निवासी योगेंद्र सिंह यादव व कानपुर नगर के देहली सुजानपुर निवासी विमल राजपूत हैं।
रविवार रात नेपाल से कानपुर के लिए एक लग्जरी कार से चरस ले जाने की जानकारी एसटीएफ को मिली थी। पूराकलंदर के इटौरा-दर्शननगर मोड़ पर थानाध्यक्ष रतन शर्मा और एसटीएफ की टीम ने ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया। वाहन में आरोपी सवार थे।
थानाध्याक्ष ने बताया कि गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें 16.5 किलो चरस बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 84 लाख रुपये है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि यह चरस लेकर वह नेपाल से कानपुर देहात जा रहे थे, जहां मनोज तिवारी के साथ मिल कर इसकी बिक्री की जाती। यह कृत्य वह कई वर्षों से कर रहे हैं। आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया