राकेश मौर्य बनाए गए समाजवादी पार्टी के नए जिला अध्यक्ष जौनपुर
*जौनपुर राकेश मौर्या बने सपा के जिला अध्यक्ष।* *डॉ कमलेश यादव की रिपोर्ट* *जौनपुर ।* समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जौनपुर भद्रराव बरसठी ब्लॉक निवासी वरिष्ठ नेता राकेश मौर्या को नवनियुक्त सपा जिला अध्यक्ष धोषित किया यह खबर जैसे ही जिले में पहुंचा लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई लोगों ने एक दूसरे मिठाई खिलाकर बधाई दिया वहीं उनके मनोनयन पर जिले नेताओं ने उन्हें बधाई शुभकामनाएं दीं और कहा राकेश मौर्या के जिलाअध्यक्ष बनने से समाजवादी पार्टी मजबूत होगी बधाई देने में विधायक लकी यादव, रागिनी सोनकर, पंकज पटेल, पूर्व विधायक लंलन प्रसाद यादव शैलेन्द्र यादव, लालबहादुर यादव,राजनरायन बिन्द,श्रद्धा यादव,श्रीराम यादव, दीपचंद सोनकर,संजय सरोज राहुल त्रिपाठी राजन यादव,दीपचंद राम,जयप्रकाश यादव, प्रिन्सू राजेश यादव प्रभाकर मौर्या, भानुप्रताप मौर्या, नेपाल यादव अवधेश यादव गंधौना आदि ।