बेखौफ भू माफिया ने महिला को जेसीबी के सामने ढकेला
पुलिस देखती रही
भूमि कब्जा में पूर्व चेयरमैन सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज
सिद्धान्त फास्ट न्यूज़ की रिपोर्ट
शाहगंज जौनपुर । नगर के आजमगढ़ रोड स्थित एक विवादित भूमि पर स्थगन आदेश के बावजूद बुधवार की सुबह जेसीबी से कब्जा करने पहुंचे लोगों का विरोध करने पहुंची महिला को जेसीबी के सामने ढकेल ही दिया गया। पुलिस ने मामले में वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन सहित 10 नामजद व पांच अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पीड़ित महिला राजकुमारी पत्नी स्व छनीलालने तहरीर में कहा है कि करोड़ों की कीमती भूमि पर वर्षों से मुकदमा चल रहा है। इस पर स्थगन आदेश भी है। पुलिस के साथ बुधवार की सुबह इस पर कब्जा करने की नीयत से लगभग सौ लोगों के साथ एक पक्ष जेसीबी लेकर अपने समर्थकों के साथ पहुंच गया। 50 साल से अधिक समय की बनी दीवार को ढहा दिया गया। जानकारी मिली तो पीड़िता मौके पर पहुंची और कब्जा रोकने का प्रयास किया। ऐसे में मनबढ़ों ने उसे जेसीबी के सामने ढकेल दिया। मौके पर मौजूद पुलिस तमाशबीन बनी रही। पीड़िता राजकुमारी का कहना है कि मनबढ़ों ने दुकान में लगे सीसीटीवी तार अलग करते हुए, तोड़ दिया और लगभग 20 लाख का सामान उठा ले गए। अन्य सामान को क्षतिग्रस्त भी कर दिया।
पीड़िता के तहरीर पर भाजपा नेता पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, सुजीत जायसवाल समेत 10 नामजद व पांच अज्ञात पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी ने बताया कि स्थगन आदेश के बावजूद कब्जा करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहरीर लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराया गया है तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में योगी शासन में निर्भीक होकर रहने का प्रचार प्रसार कर रही उत्तर प्रदेश सरकार क्या पीड़िता को इंसाफ दिला पाएंगे। क्षेत्रीय जनता की निगाह इसी पर टिकी हुई है