उत्तरप्रदेश

राम लाल का ऐसा भक्त जो लाइन में खड़े होकर दर्शन किया

बोला लाइन में दर्शन का आनंद कुछ और

Siddhant Fast News

दिल्ली: राम मंदिर उद्घाटन में सिनेमा जगत के तमाम दिग्गज पहुंचे थे. हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर सरीखे सितारे भक्ति में लीन दिखे. अनुपम खेर भी 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे. उन्होंने दूसरे दिन आम श्रद्धालुओं की तरह रामलला के दर्शन किए. वे मुंह ढककर लोगों के बीच पहुंचे, ताकि लोग उन्हें पहचान न पाएं, जिसकी एक झलक उन्होंने वीडियो में दिखाई.

अनुपम खेर ने वीडियो के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘कृपया अंत तक देखें. कल मैं आमंत्रित अतिथि बनकर राम मंदिर गया था! पर आज सबके साथ चुपचाप मंदिर जाने का मन किया. भक्ति का ऐसा समंदर देखने को मिला कि हृदय गद गद हो उठा. लोगों का राम जी को देखने का उत्साह और भक्तिभाव देखते ही बन रहा था. जब मैं निकलने लगा तो एक भक्त हल्के से कान में बोला, ‘भैया जी मुंह ढकने से कुछ नहीं होगा! रामलला ने पहचान लिया!तो वह हंस पड़े


Siddhant Fast News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button