
ब्यूरो चीफ सिद्धांत फास्ट न्यूज़
भदोही के जिलाधिकारी गौरांग राठी का स्थानांतरण उन्नाव जिले में होने के बाद जिले के नए जिलाधिकारी आईएएस विशाल सिंह को बनाया गया है। बुधवार को वे काशी विश्वनाथ दर्शन करने के पश्चात जिले में पहुंचे और कार्यभार ग्रहण किया।
विशाल सिंह अपने कार्य शैली व ईमानदारी के लिए बहुत चर्चित रहते हैं जहां रहते हैं उसे जिले के संबंधित अधिकारी बड़ी ही इमानदारी से कार्य को अंजाम देते हैं
आईएएस विशाल सिंह काशी विश्वनाथ धाम और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। इसके अलावा वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। मूल रूप से बनारस के रहने वाले आईएएस विशाल सिंह वर्तमान में विशेष सचिव कार्मिक एवं नियुक्ति विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।