
राशिफल के आधार पर देखें किसको लाभ होगा किसको हानि होगी 13 जुलाई 2024.
मेष राशि
आज जीवन में संतुलन बनाने में आप सफल साबित होंगे। बेचैनी दूर करनी होगी। हर समस्या का हल ढूंढने की जिद न करें। पूर्व परिचित किसी व्यक्ति से खुशखबरी प्राप्त हो सकती है। बातों को आगे बढ़ाने के लिए इस व्यक्ति से आपको मदद मिलेगी। करियर से जुड़ी बातों को सुलझाने पर ध्यान देने की कोशिश करें। किसी भी वजह से रिलेशनशिप के लिए नकारात्मक विचार न बनने दें। सेहत से जुड़ी चिंता दूर करने के लिए आपको प्रयत्न बढ़ाने की आवश्यकता है।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 2
वृषभ राशि
आज समस्याओं के बारे में गहराई से विचार करें और हल ढूंढने की कोशिश करें। अपनी भावनाओं के साथ प्रैक्टिकल बातों पर भी ध्यान देना होगा। बड़ी समस्या दूर होती हुई नजर आएगी। आपको संयम के साथ प्रयत्न जारी रखने होंगे। आपके प्रयत्न सफलता होंगे। फिर भी काम की क्वालिटी को और बेहतर बनाने की कोशिश करनी होगी। अपनी तुलना पार्टनर के साथ न करें। वर्ना नाराजगी बढ़ने की संभावना है। सेहत संबंधी चिंता बढ़ने की संभावना है।
लकी कलर : सफेद
लकी नंबर : 1
मिथुन राशि
आज बेकार की बातों पर ध्यान देने से आपको तकलीफ हो सकती है। काम का बोझ बढ़ता हुआ नजर आएगा। अपेक्षा के अनुसार करीबी व्यक्ति से मदद प्राप्त नहीं होगी। जीवन में बढ़ रही भागदौड़ी की वजह से थकान हो सकती है। अपने काम के साथ नए स्किल्स को सीखने पर ध्यान देने की कोशिश करें। काम से जुड़ी जिन बातों में आप खुद को कमजोर समझते हैं, उनमें बदलाव करने के लिए प्रयत्न करे पार्टनर के बारे में नकारात्मक विचार न रखें। नींद संबंधी परेशानी होने से सेहत बिगड़ने की संभावना है।
लकी कलर : हरा
लकी नंबर : 6
कर्क राशि
आज ज्यादा सोच-विचार करने से आप अपने लिए समस्या बढ़ा लेंगे। आपको अपनी समस्या दूर करने का रास्ता मिलेगा। कड़ी मेहनत के साथ प्रयत्न करने की जरूरत है। स्वभाव में थोड़ी सकारात्मकता रखें, अपनी तुलना दूसरों के साथ करने से आत्मविश्वास टूट सकता है। अनेक कामों की ओर आप आकर्षित होंगे। आपने जो करियर चुना है, वही आपको सफलता देने वाला है। इसलिए नई बातों से अधिक चुने हुए काम पर ध्यान दें पार्टनर की अपेक्षा को समझते हुए उन्हें थोड़ा वक्त देने की जरूरत है।
लो बीपी के कारण समस्या हो सकती है।
लकी कलर : लाल
लकी नंबर : 4
सिंह –
आज जीवन को देखने का नजरिया बदलना आपके लिए संभव होगा। लोगों के साथ हुई बातचीत के कारण अपनी गलतियां समझ आएंगी, आप उनमें सुधार करेंगे। आध्यात्मिक बातों की ओर झुकाव बढ़ेगा। जीवन में अनेक बदलाव करने के लिए समय उपयुक्त साबित होगा। लोगों के साथ जुड़े रहें, लेकिन जरूरी बातों को गोपनीय रखना ही आपके लिए ठीक है। जब तक काम पूरा नहीं होता है, तब तक आपको प्रयत्न जारी रखने होंगे। अनेक बातों की वजह से ध्यान भटकता हुआ नजर आएगा। सतर्कता रखनी होगी रिलेशनशिप से संबंधित तनाव रह सकता है। सिर दर्द की समस्या हो सकती है।
लकी कलर : गुलाबी
लकी नंबर : 9
कन्या
आज परिवार के लोगों की अपेक्षाओं को समझें और अपने जीवन पर भी ध्यान दें। जो बातें सही लगती हैं, उन्हें अमल में लाने की कोशिश करनी होगी। कुछ लोगों के साथ विवाद हो सकता है, इसे दूर करने में दोनों पक्षों को वक्त लगेगा। अपने अहंकार को बीच में आने न दें। नए काम की शुरुआत सकारात्मक तरीके से होगी, काम पर ध्यान देते रहे विवाह संबंधी निर्णय अचानक से आगे बढ़ेगा, जिसके कारण आपको और परिवार के लोगों को खुशी महसूस होगी। सर्दी होने की संभावना है। सेहत और इम्युनिटी पर ध्यान दें।
लकी कलर : हरा
लकी नंबर : 6
तुला राशि
आज पुराने नुकसान की वजह से आपको फिर से तकलीफ होने की संभावना है। पैसों से जुड़ी समस्या दूर करने के लिए प्रयत्न जारी रखें। नकारात्मक भावनाओं की वजह से आप खुद को ही कमजोर बना रहे हैं। जीवन से जुड़ी हुई जो बातें अपेक्षा के अनुसार होती हैं, उन पर ध्यान देते हुए अपनी सोच में बदलाव करें। करियर से जुड़ी अधिकतर बातों पर आपका नियंत्रण बना रहेगा। खुद को कमजोर न समझे व्यक्तिगत जीवन में आ रही नाराजगी की वजह से पार्टनर के लिए नाराजगी बनी रहेगी। सेहत सुधारने के लिए आराम करने पर ध्यान देने की जरूरत है।
लकी कलर : लाल
लकी नंबर : 3
वृश्चिक राशि
आज अपने काम को नकारात्मक तरीके से न देखें। पुराने पैटर्न और आपके विचार भी बदलते हुए नजर आएंगे। जीवन में प्रगति हासिल करना आपके लिए संभव होगा। अपने अनुभव से सीख लेकर आगे बढ़ें। जीवन की दिशा बदल सकती है। खुद की तुलना अन्य लोगों के साथ न करें। करियर में आ रहे बदलाव महत्वपूर्ण हैं। आपके लिए सकारात्मक समय की शुरुआत हुई है। नई बातों पर ध्यान देते रहें। वैवाहिक जीवन या रिलेशनशिप में बदलाव नजर आएगा, इस कारण चिंताएं दूर होंगी। हार्मोनल इंबैलेंस की वजह से तकलीफ होने की संभावना है।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 8
धनु राशि
आज दूसरों की बातों को महत्व देने से जरूरी निर्णय को अमल में लाना कठिन महसूस हो सकता है। यदि लोग विरोध करते हैं तो उन पर ध्यान दिए बिना अपना काम करें। आज केवल जरूरी बातों पर ही ध्यान देते रहें। छोटी-छोटी बातों की वजह से तकलीफ होगी, इसलिए सोच-विचार कर काम करें। विदेश संबंधी काम में बार-बार रुकावट आने से तकलीफ होगी, लेकिन प्रभावशाली लोगों की मदद से इस तकलीफ को दूर किया जा सकता हैं पार्टनर की आप पर बनी नाराजगी को समझने की कोशिश करें।
सेहत में आ रहे बदलाव को ठीक होने में वक्त लगेगा। डॉक्टर की सलाह के अनुसार जीवन शैली में बदलाव करना जरूरी है।
लकी कलर : पर्पल
लकी नंबर : 5
मकर राशि
आज यदि आपके आसपास के लोगों में विवाद हैं तो खुद को फिलहाल इनसे दूर रखने की कोशिश करेंगे। किसी एक पक्ष का चुनाव करके यदि आप अपनी राय देते हैं तो आपके लिए समस्या बढ़ सकती है। जिन बातों से आपका संबंध नहीं है, उनके बारे में विचार न करें। नए अवसर मिल सकते है जो बातें आसानी से आगे बढ़ रही हैं, उन पर ध्यान देते रहे परिवार और पार्टनर के बीच चल रहे विवाद के कारण तकलीफ बनी रहेगी। सर्दी और कफ के कारण सेहत बिगड़ सकती है।
लकी कलर : गुलाबी
लकी नंबर : 7
कुंभ राशि
आज पैसों से संबंधित उतार-चढ़ाव के कारण थोड़ी चिंता हो सकती है, लेकिन जीवन में सुधार लाना आपके लिए संभव होगा। बड़े लक्ष्य हासिल करने के लिए उसे छोटे हिस्सों में बांट कर काम करना जरूरी है। आज अपने लक्ष्य में बदलाव न करें। करियर आगे बढ़ाने के लिए आपको ही प्रयत्न करने की आवश्यकता है, जैसे-जैसे आप प्रयत्न करेंगे, वैसे-वैसे मदद भी प्राप्त होती रहेगी। खुद को अकेला न समझे पार्टनर के मन में आपके लिए जो गलतफहमी है, उसे दूर करने का रास्ता मिलेग खून की कमी के कारण कमजोरी हो सकती है।
लकी कलर : ऑरेंज
लकी नंबर : 7
मीन राशि
आज जरूरी कामों को नजरअंदाज करने से तकलीफ हो सकती है। जिन बातों में आपको स्थिरता मिली है, ऐसी बातों के लिए सकारात्मकता रखें। नई बातों पर भी ध्यान देना उतना ही जरूरी है। डर की वजह से आपका नुकसान होने की संभावना है। वरिष्ठ अधिकारियों से प्रशंसा मिल सकती है। अपने काम को नए तरीके से पेश करने की कोशिश करते रहें रिलेशनशिप संबंधी चिंता दूर होगी। पीठ दर्द की समस्या होने की संभावना है। डॉक्टर से सलाह तुरंत लें।
लकी कलर : ग्रे
लकी नंबर : 4