उत्तरप्रदेश

रामपुर पुलिस द्वारा दो शातिर चोर दबोचे गए

मंदिरों को निशाना बनाकर करते थे चोरी

Siddhant Fast News

पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण में थाना रामपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-81/25 धारा 305 बीएनएस के चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण दिनेश उर्फ मोनू उर्फ प्रीत तिवारी पुत्र शेष नरायन तिवारी निवासी राजापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर व मनोज उर्फ मोनू पाण्डेय पुत्र भोलानाथ पाण्डेय निवासी याकूबपुर थाना कोतवाली भदोही जनपद भदोही को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी किये गये सामान व चोरी के सामान के विक्रय के रुपये के साथ इमिलिया मोड़ से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये अभियुक्त दिनेश उर्फ मोनू का यह कार्य अन्तर्गत धारा 305,317(2) बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व अभियक्त मनोज उर्फ मोनू का यह कार्य अन्तर्गत धारा 305,317(2) बीएनएस का अपराध बताते हुए थाना स्थानीय पर पंजीकृत उपरोक्त मुकदमो मे धारा 317(2) बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी करते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुध्द आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
*पूछताछ विवरण*
1. अभियुक्तों से पूछताछ पर बताये कि 20 दिन पहले बाबा बूढेनाथ महादेव मंदिर गोपालापुर से एक घन्टी व एक अखण्ड ज्योति चोरी किये थे तथा एक हफ्ता पहले गोपालापुर हनुमान मन्दिर से दो पीतल का दीया व एक स्टील का पूजा की थाली चोरी किये थे तथा दिनाँक 17.05.2025 की रात में बसगोतान गोपालापुर शंकर भगवान मंदिर से एक नागफनी पीली धातु, दो ताबाँ का छोटा लोटा, एक ताबाँ का छोटा गिलास, दो सफेद धातु की छोटी लक्ष्मी जी व कृष्ण जी की मूर्ति चोरी किये थे । जिसके संबन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-81/2025 धारा 305 BNS थाना रामपुर जनपद जौनपुर पंजीकृत है।
2. दिनाँक 20/21.03.2025 की रात में नागेश्वर नाथ धाम मंदिर ग्राम नगेसरा थाना सुरेरी से एम्पिफायर मशीन, दो साऊण्ड बाक्स, चार माईक, चार स्टैड, दो घण्टी, एक घडा, एक झटका मशीन चोरी किया था, जिसमें से दो घण्टी पीतल की व एक साऊण्ड बाक्स व एक माइक बचा है और सामान हम लोगो ने बेच कर मिला पैसा बराबर बराबर बाट कर खर्च कर लिये है, जिसमे से हम लोगो के जेब से जो रुपया बरामद हुआ है वह रुपया नागेश्वर नाथ धाम मंदिर ग्राम नगेसरा थाना सुरेरी से खर्च के बाद जो बचा था वही हम लोगो के जेब मे है। जिसके संबन्ध में थाना सुरेरी से सम्पर्क करने पर पता चला कि उक्त घटना के संबन्ध में दिनाँक 21.03.2025 को थाना सुरेरी में मु0अ0सं0 26/2025 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण व आपराधिक इतिहास-*
*1.दिनेश उर्फ मोनू उर्फ प्रीत तिवारी पुत्र शेष नरायन तिवारी निवासी राजापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर।*
1. मु0अ0सं0-81/25 धारा 305,317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामपुर जौनपुर।
2. मु0अ0सं0-26/25 धारा 305,317(2) बीएनएस थाना सुरेरी जौनपुर।
*2. मनोज उर्फ मोनू पाण्डेय पुत्र भोलानाथ पाण्डेय निवासी याकूबपुर थाना कोतवाली भदोही जनपद भदोही।*
1. मु0अ0सं0-81/25 धारा 305,317(2) बीएनएस एक्ट थाना रामपुर जौनपुर।
2. मु0अ0सं0-26/25 धारा 305,317(2) बीएनएस थाना सुरेरी जौनपुर।
*बरामदगी का विवरण*-
*1.अभियुक्त दिनेश उर्फ मोनू उर्फ प्रीत तिवारी के पास से–* एक नागफनी, दो ताबाँ का छोटा लोटा ,एक ताबाँ का छोटा गिलास ,दो सफेद धातु की छोटी लक्ष्मी जी व कृष्ण जी की मूर्ति मिला, एक देशी कट्टा व एक जिन्दा करातूस .315 बोर तथा 470 रुपये नकद।
*2.अभियुक्त मनोज उर्फ मोनू पाण्डेय के पास से-* एक पीली धातु की छोटी घन्टी ,एक अखण्ड ज्योति पीली धातु ,दो दीया पीली धातु , एक पूजा की थाली सफेद धातु मिला तथा दाहिने हाथ में एक सफेद प्लास्टिक का बोरी से दो छोटी घण्टी पीली धातु ,एक साउण्ड बाक्स व एक माइक बरामद हुआ तथा पहने हुए पैन्ट के दाहिनी जेब से 510 रुपये नकद।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. प्र0नि0 देवानन्द रजक थाना रामपुर जनपद जौनपुर।
2. उ0नि0 रामाश्रय कुशवाहा,उ0नि0 अजय कुमार शर्मा, उ0नि0 मायाशंकर दूबे थाना रामपुर जनपद जौनपुर।
3. हे0का0 ओमप्रकाश मिश्रा व का0 पंकज यादव थाना रामपुर जनपद जौनपुर।


Siddhant Fast News

Related Articles

Back to top button