लाहौर
में दुल्हन और जौनपुर में दूल्हा… यूपी में बीजेपी नेता के बेटे ने ऑनलाइन किया पाकिस्तानी लड़की से निकाह
यूपी के जौनपुर में एक अनोखी शादी हुई. यहां बीजेपी नेता के लड़के ने पाकिस्तानी लड़की से निकाह किया. ये निकाह कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित कराया गया था. इसके लिए दूल्हे पक्ष के लोग जौनपुर में थे तो दुल्हन पक्ष के लोग लाहौर में इकट्ठे हुए थे
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक अनोखी शादी हुई. यहां एक बीजेपी नेता के बेटे ने पाकिस्तानी लड़की से ‘ऑनलाइन’ निकाह किया. दरअसल जौनपुर में बीजेपी पार्षद तहसीन शाहिद ने अपने बड़े बेटे की शादी लाहौर में तय की थी, लेकिन वीजा नहीं मिल पाया. इसलिए दोनों की शादी ऑनलाइन कराई गई.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, जौनपुर नगर निगम के बीजेपी पार्षद तहसीलन शाहिद ने अपने बड़े बेटे मोहम्मद अब्बास हैदर की शादी पाकिस्तान में तय की थी. लड़की का नाम अंदलीप ज़हरा है और वो लाहौर की रहने वाली है वीजा के लिए भी आवेदन किया था, लेकिन दोनों देशों के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव के कारण दूल्हे को वीजा नहीं मिल सका.