जनपद जौनपुर के थाना महाराजगंज के थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह अपने ईमानदारी व न्याय पूर्वक न्याय दिलाने के कारण महाराजगंज की जनता काफी खुश नजर आ रही है क्षेत्र की जनता से बातचीत करने पर क्योंकि सिद्धांत फास्ट न्यूज़ आज कल अलग-अलग थाना क्षेत्र में जाकर जनता से यह जानने की कोशिश कर रहा है की जनपद जौनपुर में कौन सा थाना अध्यक्ष कितना कार्य कर रहा है व कितना ईमानदार है सबसे पहले सिद्धांत फास्ट न्यूज़ थाना महाराजगंज के क्षेत्र में पहुंचकर कई दिनों से जनता से या जानना चाहा तो काफी लोग सराहना करते हुए मिले लोगों ने यह भी बताया की थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह सरल स्वभाव हसमुख प्रवृत्ति के हैं थाना में पहुंचने पर वह सबसे पहले दोनों पक्षों को बुलाते हैं समझते हैं फिर न्याय की बात करते हैं जनता ने यह भी बताया की जब से साहब थाने में आए हैं तब से यहां दलालों की घुसपैठ नहीं हो पा रही है और पब्लिक सीधे थाना अध्यक्ष से बात कर पा रही है
Related Articles
Check Also
Close
-
आज का राशिफलNovember 10, 2024