
जफराबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र और जलालपुर थाना क्षेत्र की सीमा के बीच हौज गांव में बुधवार की रात को चोरों ने एक के बाद एक कर के चार घरों को निशाना बनाया। नकदी, कीमती आभूषण समेत अन्य घरेलू सामान चोर समेट ले । घटना स्थल पर पहुंची दोनों थाना क्षेत्रों की पुलिस ने छानबीन की।
थाना क्षेत्र के उक्त गांव निवासी विजयभान गौतम के घर का दरवाजा तोड़कर लगभग दो लाख का सामान चोर समेट ले गए। बगल में उनके भाई शशिभान गौतम के घर में सामने से दरवाजा तोड़कर सामान व नकदी गायब कर दिए। दूसरी तरफ जलालपुर थाना क्षेत्र में बिजेंदर कुमार के घर में सेंधमारी करते हुए चोरों ने घरेलू सामान पर हाथ साफ किया।
। गांव की रामादेवी के घर में छत के रास्ते घुसे चोर कीमती आभूषण उठा ले गए। उधर, हौज अभेरवा गांव निवासी आजाद के घर छत के रास्ते घुसे और अंदर सो रहे सभी सदस्यों के कमरे में कुंडी बाहर से बंद करते हुए इत्मीनान से घर खंगाला। सूटकेस टूटने की आहट पाकर उठी घर की महिलाओं ने शोर मचाया तो चोर भाग निकले। इस दौरान एक चोर की चप्पल भी छूट गईं। सीओ शहर कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि चोरी की घटनाओं की जांच कराई जा रही है।