Uncategorized

Siddhant Fast News

आज का पंचांग 25 जनवरी 2024ः पौष पूर्णिमा व्रत और स्नान-दान 25 जनवरी को है. उस दिन पौष माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि, पुनर्वसु नक्षत्र, विष्कम्भ योग, विष्टि करण, दिन गुरुवार और दक्षिण दिशाशूल है. पौष पूर्णिमा के अवसर पर 5 शुभ योग का निर्माण हो रहा है. पौष पूर्णिमा पर प्रीति योग, गुरु पुष्य योग, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग बन रहे हैं. पौष पूर्णिमा को ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के बाद दान होगा. दान में आपको चावल, खीर, बताशा, सफेद फूल आदि देना चाहिए. पौष पूर्णिमा व्रत के दिन सत्यनारायण भगवान, श्रीहरि विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें. रात के समय में चंद्रमा को अर्घ्य दें. इससे कुंडली का चंद्र दोष दूर होगा.

पौष पूर्णिमा के दिन आपको माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उनको कमल पुष्प, लाल गुलाब, पीली कौड़ियां, कमलगट्टा, खीर, दूध से बनी मिठाई अर्पित करनी चाहिए. पौष पूर्णिमा की रात चंद्रमा को जल में कच्चा दूध, सफेद फूल, अक्षत् डालकर अर्घ्य देना चाहिए. इससे जीवन में खुशहाली आती है. चंद्रमा को मजबूत करने के लिए आप मोती की माला से चंद्रमा के बीज मंत्र का जाप करना चाहिए. चंद्र द्रोष दूर करने के लिए शिव पूजा करना भी उत्तम उपाय है.

ये भी पढ़ेंः पौष पूर्णिमा कब है, 24 या 25 जनवरी को? व्रत-स्नान किस दिन करें? देखें सही तिथि और मुहूर्त

साल की पहली पूर्णिमा पर करें पीपल के पत्ते का उपाय, कर्ज से मिलेगी मुक्ति

ये रत्न पहना तो प्रसन्न हो जाएंगे सूर्यदेव, करियर में मिलेगी सफलता, जानें सब

गुरुवार के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करते हैं. भगवान विष्णु को पीले फूल, हल्दी, पंचामृत, तुलसी के पत्ते, धूप, दीप आदि अर्पित करें. केले के पौधे की पूजा करते हैं. पौष पूर्णिमा के दिन भद्रा का भी साया है. यह भद्रा सुबह 07ः13 एएम से 10ः33 एएम तक है. इस भ्रदा का वास पृथ्वी लोक में है, इसलिए भद्रा में कोई शुभ कार्य न करें. वैदिक पंचांग की मदद से जानते हैं कि पौष पूर्णिमा के दिन सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय, चंद्रास्त, राहुकाल, शुभ योग, राहुकाल कब है?

25 जनवरी 2024 का पंचांग
आज की तिथि- पौष शुक्ल पूर्णिमाआज नक्षत्र – पुनर्वसु 08ः16 एएम तक, फिर पुष्यआज का करण – विष्टि 10ः33 एएम तक, बवआज का पक्ष – शुक्लआज का योग – विष्कम्भ 07ः32 एएम तक, प्रीति योगआज का दिन – गुरुवारचंद्र राशि – कर्क


Siddhant Fast News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button