/
एक ही घर में महिला के दो पति, गर्भवती हुई तो अपनाने को कोई नहीं हुआ तैयार, फिर हुआ…
एक ही घर में महिला के दो पति, गर्भवती हुई तो अपनाने को कोई नहीं हुआ तैयार, फिर हुआ…
समस्तीपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला दावा कर रही है कि उसके एक ही घर में दो पति हैं और अब वह गर्भवती है. लेकिन दोनों पति इस बात से इंकार रहे हैं. इसलिए वह ससुराल के बाहर धरने पर बैठ गई है.
. एक ही घर में महिला के दो-दो पति, लेकिन अपनाने को एक भी तैयार नहीं. सुनने में यह अटपटा जरूर लगता है, लेकिन कहानी ही कुछ ऐसी है. परेशान महिला पति के घर के सामने धरना पर बैठ गई है. जबकि महिला के दूसरे पति की कही और शादी भी होने वाली है. महिला का मायका समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल में और ससुराल बेगूसराय जिले के छौराही ओपी क्षेत्र के बरदहा गांव में है. महिला अपने ससुराल बरदाहा गांव में ही धरना दे रही है. दूसरी ओर, पुलिस को मौखिक रूप से इस घटना की जानकारी तो है लेकिन वह भी लिखित आवेदन आने का इंतजार कर रही है.
दरअसल, समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल की रहने वाली गूंजा की शादी साल 2020 में बेगूसराय जिले के छौराही ओपी क्षेत्र के बरदहा गांव निवासी राजकुमार पोद्दार के बड़े पुत्र सनातन के साथ हुई थी. लेकिन दोनों के संबंध ठीक नहीं थे. बावजूद इसके वे दो साल तक एक साथ रहे. इस बीच गूंजा का अफेयर अपने देवर ऋतिक से चलने लगा. पति से अलग होने के बाद गूंजा ने ऋतिक से रोसड़ा के ही एक मंदिर में 25 जुलाई 2022 को शादी कर ली और फिर रोसड़ा में ही कोर्ट मैरिज भी कर ली. चर्चा है कि अब वह गर्भवती भी है. गूंजा के मुताबिक ऋतिक उसे रोसड़ा में किराए के मकान में रखे हुए था.