
सिद्धांत फास्ट न्यूज़ ब्यूरो जौनपुर
मीरगंज। भटहर गांव में लगातार हो रही चोरियों से लोगों में भय का माहौल है। बीते एक महीने में इस गांव में सात चोरियां हो चुकी हैं। शुक्रवार की देर रात भी चोरों ने एक और मकान का ताला तोड़कर नकदी, आभूषण, कपड़े सहित दो लाख से अधिक का सामान उठा ले गए। अब तक किसी मामले का पुलिस खुलासा नहीं कर सकी । इससे क्षेत्रीय लोगों में नाराजगी है। वहीं पुलिस का दावा है कि सभी मामले की जांच ही हो रही है।
मीरगंज थाना क्षेत्र के भटहर गांव में शुक्रवार देर रात चोरों ने बाल मोहन मौर्य के मकान का ताला तोड़कर दो लाख से ज्यादा का सामान पार कर दिया। पुलिस के मुताबिक बाल मोहन मौर्य किसी काम से लखनऊ गए थे। घर पर महिलाएं और बच्चे ही थे। बाल मोहन मौर्य की पत्नी ने पुलिस को सूचना दी। पीड़ित ने बताया कि चोर अटैची, आलमारी, पेटी तोड़कर दो सोने की चेन, मांग टीका, सोने की करधन, चांदी के छागल, पायल दो जोड़ी सोने की अगूंठी कपड़े और 2000 नकद उठा ले गए। भटहर गांव के लोगों का कहना है कि बीते एक महीने में चोरी की सात घटनाएं हो गईं हैं। इसके बाद भी पुलिस की ओर से कोई खास कार्रवाई अभी तक देखने को नहीं मिली है। पुलिस हर मामले की जांच ही कर रही है। वहीं, प्रभारी देवानंद रजक का कहना है कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।