
राशिफल के आधार पर देखें किसको लाभ होगा किसको हानि होगी 4 अगस्त 2024
मेष राशि
आज दिनचर्या मन मुताबिक तरीके से पूरी होगी। राजनैतिक या सामाजिक कामों में दिलचस्पी बढ़ेगी। आपको काम का उम्मीद से ज्यादा फायदा मिलने की संभावना है। कुछ समय से चल रही निजी समस्या का समाधान मिलेगा।
लापरवाही और आलस जैसी स्थिति को अपने ऊपर हावी ना होने दें। क्योंकि इस वजह से कार्यों में विलंब हो सकता है। अपने स्वभाव में समय अनुसार बदलाव लाना जरूरी है। संबंधों में मधुरता बनाए रखने के लिए धैर्य और समर्पण की भावना होना जरूरी है। बिजनेस में प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों को नजरअंदाज न करें। कर्मचारियों की सलाह पर ध्यान देने से समस्या सुलझेगी। शेयर बाजार में निवेश के लिए समय अच्छा है। योजना बनाकर अपने काम पूरे करने की जरूरत है पारिवारिक माहौल सुकून भरा रहेगा। प्रेम संबंधों में स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रयास करने होंगे।
अपने सामर्थ्य से ज्यादा कार्यभार अपने ऊपर ना लें। सिर दर्द, माइग्रेन की समस्या परेशान करेगी। खानपान की आदतों में सुधार लाएं।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 7
वृष राशि
आज दिनचर्या मन मुताबिक तरीके से बीतेगी। कोई खुशखबरी भी मिलने वाली है। अपना हर काम योजनाबद्ध तरीके से करना तथा अपने कार्यों के प्रति एकाग्रचित्त होना आपको सफलता देगा। कुछ नजदीकी अथवा दूरदराज के यात्रा होने का योग भी बन रहा हैं। व्यर्थ की गतिविधियों में समय व्यतीत करना आपके महत्वपूर्ण कार्य में रुकावट डाल सकता है। शेयर, सट्टा जैसे रिस्की कामों में बिल्कुल भी निवेश ना करें। आपको भारी नुकसान होने की आशंका है। बेहतर होगा कि किसी का मार्ग दर्शन अवश्य ले व्यवसाय संबंधी आपके अधिकतर काम सुचारू रूप से संपन्न होते जाएंगे। प्रतिस्पर्धा संबंधी कार्यों को करने में आपकी रूचि बढ़ेगी तथा आपको सफलता भी मिलेगी। सरकारी सेवारत लोगों को पब्लिक डीलिंग करते समय विशेष ध्यान रखना है दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। परंतु प्रेम संबंध में किसी प्रकार की कटुता आ सकती है। इन संबंधों से दूर ही रहे, तो अच्छा है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। किसी प्रकार की चिंता ना करें। व्यायाम, योगा आदि करना आपको ऊर्जावान रखेगा।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5
मिथुन राशि
आज अपनी मेहनत और उत्तम जीवन शैली से सकारात्मक परिणाम हासिल करेंगे। दूसरों से उम्मीद रखना आपकी कार्य क्षमता को कम ही करेगा। विद्यार्थियों तथा युवाओं को अपनी योग्यता के अनुरूप कार्यों को संपन्न करने में सहायता मिलेगी। व्यर्थ के खर्चों पर काबू रखें। युवा वर्ग मौज मस्ती के साथ-साथ अपने भविष्य संबंधी गतिविधियों पर भी ध्यान केंद्रित रखें। अनजाने में ही घर के बड़े बुजुर्गों के सम्मान में कोई कमी अथवा अवहेलना करना उन्हें आहत कर सकता है। फायदेमंद स्थितियां बनी हुई हैं। व्यवसाय से संबंधित गतिविधियों में फोन द्वारा अथवा किसी मीटिंग में महत्वपूर्ण विषय पर सकारात्मक चर्चा हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों का ऑफिस में गेट-टुगेदर संबंधी प्रोग्राम बनेग पति-पत्नी के बीच उचित सामंजस्य रहने से घर में भी व्यवस्थित माहौल रहेगा। प्रेम प्रसंगों के मामले में खुद को भाग्यशाली महसूस करेंगे। अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह ना रहे। घुटनों व जोड़ों में दर्द की समस्या बढ़ेगी।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 3
कर्क राशि
आज कुछ मामलों में आज आपको सफलता मिलने वाली हैं, सिर्फ समय का उचित प्रतिबंधन करने की जरूरत है। कोई भी समस्या आने पर पारिवारिक सदस्यों से जरूर शेयर करें, निश्चित ही आपको उचित समाधान मिलेगा। संबंधियों का घर में आना-जाना लगा रहेगा। कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले उस पर गंभीरता से सोच-विचार कर लें, बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह भी अवश्य लें। अतिरिक्त कार्यभार की वजह से अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज ना करें। बच्चों की गलत जिद को पूरा करना उन्हें जिद्दी बना देगा कंप्यूटर और मीडिया से जुड़े बिजनेस में मौके मिलने की उम्मीद है। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट संबंधी बिजनेस में कोई भी कागजी कार्यवाही सावधानी से करें। भूमि संबंधी निवेश की योजना सफल रहेगी, इसलिए इस पर अपना ध्यान केंद्रित रखे पारिवारिक वातावरण सुखद और व्यवस्थित रहेगा। लेकिन विवाहेत्तर संबंध आपके जीवन में परेशानियां ला सकते हैं। अपनी समस्या को किसी विश्वसनीय व्यक्ति से शेयर करें। सेहत के प्रति सचेत रहें, व्यवस्थित रहे। वर्तमान मौसम में विशेष रूप से अपने खान-पान का ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग- आरेंज, भाग्यशाली अंक- 1
सिंह राशि
आज घर के वरिष्ठ सदस्य के मार्गदर्शन में कोई पारिवारिक समस्या आज किसी के सहयोग से हल हो जाएगी। जिससे सभी लोग राहत महसूस करेंगे। आप भी अपनी कुशल क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल करेंगे। बजट बिगड़ने से आपके महत्वपूर्ण कार्य रुक भी सकते हैं। बेहतर होगा कि खर्चों पर काबू रखें। कुछ लोग आपकी पीठ पीछे आपकी आलोचना भी कर सकते हैं, परंतु इन व्यर्थ की बातों पर ध्यान ना देकर अपने कार्यों के प्रति एकाग्र चित्त रहें। कार्यस्थल पर महत्वपूर्ण व्यवसायिक गतिविधि लीक हो सकती है। कर्मचारियों की गतिविधियों को नजरअंदाज न करें। विपरीत परिस्थितियां जल्दी ही काबू में आ जाएंगी। नौकरीपेशा लोगों पर काम को लेकर अधिकारियों का दबाव रहेग घर में कोई मांगलिक आयोजन संबंधी योजना बनेगी और सभी सदस्य बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। प्रेम संबंध भी प्रगाढ़ होंगे।
अत्यधिक मेहनत की वजह से थकान व दर्द जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। मौसम की अनुरूप अपनी दिनचर्या और खानपान रखें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 1
कन्या राशि
आज इस समय अपने व्यक्तिगत कार्यों पर ज्यादा ध्यान दें। पिछले कुछ समय से चल रही परेशानियों से राहत मिलेगी। अचानक ही आपको कहीं से सहयोग और उचित सलाह भी हासिल होगी। विदेश जाने के लिए प्रयास कर रहे लोगों को खुशखबरी मिल सकती हैं। वक्त के अनुसार खुद को ढालने का प्रयास करें। पुरानी बातों पर अडिग ना रहे। संतान की भी गतिविधियों वह संगति पर नजर रखना आवश्यक है। मित्रों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें। ध्यान रखें कि लेनदेन करते समय कोई नुकसान हो सकता है व्यवसायिक गतिविधियों में अभी स्थिति यथावत ही रहेगी। पब्लिक रिलेशन और मजबूत करें, साथ ही अपने काम की क्वालिटी पर भी ध्यान दें। व्यवसाय संबंधी एडवर्टाइजमेंट की भी जरूरत है परिवार की सुख-शांति बनी रहेगी। घर में किसी नन्हे बच्चे की किलकारी संबंधी शुभ सूचना भी मिल सकती हैं
अपने अंदर ऊर्जा और आत्म बल की कमी महसूस होगी। मानसिक स्थिरता के लिए मेडिटेशन बहुत जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3
तुला राशि
आज वरिष्ठ सदस्यों द्वारा आपको कोई बेहतरीन सलाह मिल सकती हैं। जिससे आप पूरे आत्मविश्वास और ऊर्जा के साथ किसी भी परिस्थिति का सामना करने में समर्थ रहेंगे। अपनी अन्य जिम्मेदारियों को भी आप बखूबी निभा लेंगे। किसी तरह का भी रिस्क लेने से आप नहीं डरेंगे। महिलाएं खास तौर पर अपने मान-सम्मान को लेकर सजग रहें। नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें। सिर्फ गुस्से पर काबू रखना जरूरी है। अगर यात्रा पर जाना पड़ रहा है, तो अपने सामान की उचित देखभाल करना जरूरी होगा कारोबारी गतिविधियां व्यवस्थित रहेगी। साथ ही आय के स्त्रोत भी बढ़ेंगे। साझेदारी संबंधी व्यवसाय में पार्टनर्स के साथ आपसी तालमेल रखना जरूरी है। नौकरीपेशा लोगों को ज्यादा काम होने के बावजूद घर में भी समय देना पड़ सकता है विपरीत परिस्थितियों में घर के सभी सदस्यों का आपके प्रति सहयोग आपको आत्म बल प्रदान करेगा। प्रेम संबंधों में निराशा का मुंह देखना पड़ सकता है। मौसमी बीमारियों से सतर्क रहना भी जरूरी है। पसीने और धूल-मिट्टी जैसे माहौल से दूर रहें और हाइजीनिक रहे।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 4
वृश्चिक राशि
आज अपनी योजनाओं को क्रिया रूप देने का अनुकूल समय है। आज आपका दिन फालतू की गतिविधियों से हटकर पूरी तरह अपने कार्यों पर केंद्रित रहेगा। नजदीकी संबंधों की मदद से आपको कोई खास निर्णय लेने में सुविधा होगी। दिन सुखद व्यतीत होगा। दूसरे पक्ष में ऐसा भी महसूस होगा, जैसे कि स्थितियां हाथ से निकल रही है। परंतु धैर्य और संयम से आप समस्या को काबू में कर लेंगे। पेमेंट आदि रुकने से आर्थिक स्थिति में कुछ दिक्कतें आएंगी। सामाजिक गतिविधियों में भी सहयोग अवश्य दें। व्यवसाय में आपको बेहतरीन सुअवसर मिलने वाले हैं, इसलिए फालतू बातों पर ध्यान न देकर अपने काम से मतलब रखें। राजनैतिक मामलों से खुद को दूर रखें। मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत लोगों के लिए प्रमोशन की खुशखबरी आ सकती है पति-पत्नी के बीच रोमांटिक संबंध रहेंगे। मित्रों से मुलाकात तनाव भरे दिन से राहत देगी। शारीरिक और मानसिक ऊर्जा को सकारात्मक बनाए रखने के लिए योगा और मेडिटेशन का सहारा ले।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 9
धनु राशि
आज पिछले कुछ समय से चल रही थकान भरी दिनचर्या से आज राहत पाने के लिए मनोरंजन और अपनी रुचि पूर्ण कार्यों में कुछ समय जरूर व्यतीत करें। लोगों के साथ मेल-मिलाप रखने से नई जानकारियां भी मिलेंगी। विद्यार्थियों को किसी विदेश संबंधी परीक्षा में शुभ परिणाम मिलने की संभावना है। ध्यान रखें कि कोई विपरीत परिस्थिति बनने पर आपकी इगो व गुस्से की वजह से माहौल थोड़ा अस्त-व्यस्त हो सकता है। कुछ समय आत्म मनन और चिंतन में लगाए तथा अपने ऊपर ज्यादा जिम्मेदारियां ना ले। वरना ज्यादा मेहनत की वजह से स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। पार्टनरशिप संबंधी बिजनेस में हर गतिविधि पर नजर रखना जरूरी है। इस समय गैर जरूरी खर्चों के कारण तनाव बढ़ सकता है। जितनी मेहनत करेंगे उसके मुताबिक फायदा नहीं मिल पाएगा। ऑफिस में दूसरों के मामले में बिन मांगे सलाह ना रिश्तों की गरिमा बनाकर रखने से परिवार में भी सुख-शांति बनी रहेगी। प्रेम संबंधों में नजदीकियां रहेगी। लापरवाही की वजह से गैस और जोड़ों में दर्द जैसी समस्या उठ सकती है। तुरंत ट्रीटमेंट ले।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 2
मकर राशि
आज पिछले कुछ समय से जिन कामों में रुकावट आ रही थी, वो बहुत आसानी से हो सकते हैं। जल्दबाजी के बजाय शांति से काम निपटाने की कोशिश करें। खास लोगों से मुलाकात फायदेमंद रहेगी। गैर कानूनी कार्यों में ना ही उलझे तो उचित रहेगा। वरना आप मुसीबत में भी पड़ सकते हैं। इस समय आमदनी से ज्यादा खर्चों की स्थिति बन रही है। कोई भी काम करने से पहले बजट बनाकर रखें। विद्यार्थी वर्ग मस्ती के साथ-साथ पढ़ाई में भी ध्यान दें। बिजनेस के कामों से संबंधित उधार या लोन लेते समय दोबारा विचार करना जरूरी है। नए एग्रीमेंट होंगे, फायदा भी मिलेगा। स्टाफ तथा कर्मचारियों के बीच सामंजस्य बिठाने में कुछ दिक्कतें आएंगी। इसका असर अंदरूनी व्यवस्था पर भी पड़ेग जीवनसाथी का भरपूर सहयोग रहेगा तथा घर में सुखद और खुशनुमा वातावरण बना रहेगा नजला, जुकाम तथा वायरल बुखार जैसी समस्या रहेगी। आयुर्वेदिक इलाज ज्यादा उचित रहेगा।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 4
कुंभ राशि
आज आज रूटिंग से हटकर कुछ खास गतिविधियों में आपकी दिलचस्पी बनी रहेगी। कोई समस्या आने पर घबराने की बजाय उसका समाधान निकालने की कोशिश करें। मकान अथवा जमीन से संबंधित रुके हुए कार्य आगे बढ़ने की संभावना है। धार्मिक कार्यों में रुचि रहेगी किसी भी नकारात्मक स्थिति में अपना मनोबल बनाए रखें। किसी खास गतिविधि को लेकर असमंजस की स्थिति रहेगी। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की देखभाल में आपका कोई कार्य अधूरा भी रह सकता है सरकारी संस्थानों से जुड़े व्यवसाय में तरक्की के योग बन रहे हैं विदेश में शिक्षा हासिल करने वालों को सफलता प्राप्त होगी। साझेदारी के बिजनेस में काम बांटने को लेकर टकराव हो सकता है। ऑफिस में व्यवस्थित माहौल रहे घर में सुख-शांति का माहौल रहेगा। किसी मित्र से मुलाकात होने से खुशनुमा यादें ताजा होंगी। प्रेम संबंध आपके जीवन की खुशियां बढ़ाएंगे त्वचा संबंधी एलर्जी हो सकती हैं। दूषित वातावरण में जाने से परहेज करें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5
मीन राशि
आज परिवार के किसी वरिष्ठ व्यक्ति द्वारा महत्वपूर्ण सलाह मिलेगी, जो कि फायदेमंद रहेगी। अपनी सोच भी सकारात्मक और संतुलित बनाने के लिए कुछ समय धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों के लिए भी जरूर निकालें। युवाओं को अपने मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम भी मिलेंगे।
ये भी ध्यान रखें, कि लापरवाही से आपके बनते कामों में रुकावटें आ सकती हैं। किसी भी तरह का पेपर वर्क करते समय सावधानी बरतें। इस समय बाहरी गतिविधियों पर ज्यादा समय लगाना ठीक नहीं है। क्योंकि कोई भी लाभ नहीं होने वाला है आप की योजनाएं व कार्य क्षमता बिजनेस को एक नई गति प्रदान करेगी। आज आप मार्केटिंग संबंधी कार्यो में अधिक ध्यान लगाएं। अंदरूनी व्यवस्था में बदलाव लाने का प्लान हो सकता घर-परिवार तथा कारोबार के बीच बेहतर तालमेल बना रहेगा। आपसी संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी। लव पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जरूर जाएं। स्वभाव में तनाव व चिड़चिड़ापन रह सकता है। मेडिटेशन व योगा पर अधिक ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 8