उत्तरप्रदेश

जौनपुर पुलिस अधिकारियों में सीओ सदर संत प्रसाद उपाध्याय सबसे तेज व ईमानदार

जिले मैं ऐसे अधिकारियों की आवश्यकता है

Siddhant Fast News

जनपद जौनपुर में आजकल सिद्धांत फास्ट न्यूज़ पुलिस अधिकारियों में सबसे तेज तर्रार ईमानदार अधिकारी कौन है इसकी जांच पड़ताल कर रहा है कई दिन जांच के बाद जनता से संपर्क करने पर व्यापारियों से संपर्क करने पर व पुलिस विभाग में छोटे कर्मचारियों से संपर्क करने पर हमारी पड़ताल में यही सामने आया की जौनपुर की पुलिस विभाग की टीम तो ठीक ही है लेकिन सभी ने संत प्रसाद उपाध्याय जी का नाम बड़ी ही सरलता के साथ लिया और लोगों ने जोर देकर कहा कि अगर ऐसे ही अधिकारी जिले में एक दो और हो जाए तो जिले की कानून व्यवस्था और चुस्त दुरुस्त हो जाए लोगों ने बताया कि ईमानदार होते हुए भी उपाध्याय जी बहुत ही सरल स्वभाव के हैं किसी भी समस्या को लेकर इनके पास जो भी जाता है यह संबंधित अधिकारियों से तुरंत बात कर उसे निस्तारण करने के लिए प्रयत्नशील
हो जाते हैं और जनता को न्याय दिला ही छोड़ते हैं इसके पहले तहसील मरियाहू में इनके कार्यकाल में कोई भी गलत कार्य नहीं हो पाया जहां सिपाहियों को जाना चाहिए वहां पर यह तुरंत पहुंच जाते हैं पहले जांच करते हैं और उसका निस्तारण भी कर लेते हैं मरियाहू में गांधोना गांव में पंडित दशरथ दुबे के दालान को गांव के दबंग लोग ही कब्जा कर लिए थे लेकिन उपाध्याय जी मौके पर पहुंच कर उसका निरीक्षण किया फिर तहसील में आकर क्षेत्र के लेखपाल से लेकर एसडीएम तक जांच करके जब उन्हें लगा कि नहीं दालान दशरथ दुबे की है तो दबंग लोगों से दालन को मुक्त कराकर दशरथ दुबे को उसे पर कब्जा दिलाया इतना ही नहीं रामपुर थाने के अंतर्गत जो भी ऐसा गलत कार्य करता उसे विफल करने में देर ना लगाते जिससे क्षेत्र की जनता उपाध्याय जी को भगवान की तरह पूजा करती और आज भी उनकी चर्चा क्षेत्र में लोग करते हैं ऐसे ही अनेक कार्य जो है सदर में भी रहकर की हैं जिससे वहां की जनता इनको भगवान की तरह मानती है जनता का मानना है कि अगर ऐसे अधिकारी जिले में दो-तीन हो जाएं तो जिले की न्याय व्यवस्था सही हो जाए और लोग भगवान से दुआ भी करते हैं की उपाध्याय जी को सरकार कभी रिटायर्ड ना करें क्योंकि ऐसे अधिकारियों का मिलन बहुत ही मुश्किल है


Siddhant Fast News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button